खेल

डोप टेस्ट में फेल रायडर पर प्रतिबंध

वेलिंगटन | एजेंसी: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खब्बू बल्लेबाज जेसी रायडर पर मार्च में हुए डोप टेस्ट में नाकाम होने के बाद छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है. रायडर पर लगा प्रतिबंध अप्रैल से मान्य होगा और अब वह 19 अक्टूबर तक ही क्रिकेट में हिस्सा ले सकेंगे.

वेलिंग्टन के लिए फोर्ड ट्रॉफी मैच खेल रहे होने के दौरान रायडर का डोप टेस्ट हुआ था. जांच में पता चला कि उनके खून और मूत्र के नमूनों में तीन तरह के प्रतिबंधित दवाओं के अंश पाए गए हैं.

रायडर को इस बात की जानकारी 12 अप्रैल को दी गई और इसके बाद उनकी न्यूजीलैंड स्पोर्ट्स ट्राइब्यूनल के सामने पेशी हुई. इसी पेशी के दौरान रायडर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.

प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने पर दो साल के प्रतिबंध का प्रावधान है लेकिन रायडर को सिर्फ छह महीने की सजा इसलिए सुनाई गई क्योंकि यह माना गया कि उन्होंने अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए इन दवाओं का सेवन नहीं किया है.

रायडर ने कहा कि उन्होंने अपना वजन कम करने की प्रक्रिया में कई दवाइयों का सेवन किया था और इसी दौरान उनके शरीर में प्रतिबंधित दवाओं के अंश पहुंचे हैं.

error: Content is protected !!