छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 6 की मौत

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर कम होते नज़र नहीं आ रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं.

ख़बर है कि एम्स में स्वाइन फ्लू के लक्षण के बाद भर्ती किए गए एक बुजुर्ग की सोमवार देर रात मौत हो गई.

स्वाइन फ्लू से अब तक राज्य में छह लोगों की मौत हो चुकी है. एम्स में राजनांदगांव के 72 साल के जिस बुजुर्ग का निधन हुआ, उन्हें कई गंभीर बीमारी भी थी.

राज्य में स्वाइन फ्लू का पहला मामला पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में सामने आया था. तब से राज्य में 128 मरीज मिल चुके हैं.

अकेले रायपुर में ही स्वाइन फ्लू के 67 मरीज सामने आ चुके हैं. अभी भी 61 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं या चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

क्या है स्वाइन फ्लू

यह सांस से जुड़ी बीमारी है, जो इंफ़्लुएंज़ा टाइप ए से होता है और इससे सूअर भी संक्रमित होते हैं.

इंफ्लुएंजा के कई प्रकार होते हैं और इनका संक्रमण लगातार बदलता रहता है.

स्वाइन फ्लू के शुरुआती मामले 2009 में मैक्सिको में पाए गए थे. तब से अब तक लगभग सौ देशों में इस संक्रमण ने लोगों को अपनी चपेट में लिया है.

प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों से पता चला कि इस वायरस के जींस उत्तरी अमरीका के सूअरों में पाए जाने वाले जींस जैसे होते हैं, इसलिए इसे स्वाइन फ़्लू कहा जाने लगा.

वैज्ञानिक भाषा में इस वायरस को इंफ़्लुएंज़ा-ए (एच1एन1) कहा जाता है. एच1एन1 की एक अन्य किस्म की वजह से 1918 में महामारी भी फैल चुकी है.

error: Content is protected !!