शिवसेना को खत्म करना चाहती है भाजपा-उद्धव
मुंबई | डेस्क: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को ख़त्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
सोमवार कोमुंबई में शिवसेना भवन में पार्टी के जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती दी और कहा ‘हिम्मत है तो महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कर के दिखाएं.’
एक बयान जारी कर शिवसेना ने पार्टी के जिलाध्यक्षों से अपील की कि अगर लड़ना है तो वो एकजुट रहें.
बयान में कहा गया है, “ये शिवसेना को ख़त्म करने की बीजेपी की साजिश है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मध्यावधि चुनाव कराएं. इस तरह के खेल खेलने की बजाय जनता की अदालत में आएं. अगर हम लोग ग़लत हैं तो जनता हमें वापिस भेज देगी लेकिन अगर आप लोग (बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट) ग़लत हैं तो लोग आपको वापिस घर भेज देंगे.”
इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र स्पीकर के पार्टी के नए व्हिप के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सुनील प्रभु को पार्टी की चीफ़ व्हिप बनाया था लेकिन विधानसभा के नए स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के भरत गोगावले को चीफ़ व्हिप बनाए जाने को मान्यता दी है.
इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होनी है.