राष्ट्र

जीएसएलवी-डी5 रॉकेट प्रक्षेपण स्थगित

श्रीहरिकोटा | एजेंसी: इसरो ने सोमवार को अपने भारी प्रक्षेपण यान जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लांच व्हिकल-डी5 का प्रक्षेपण स्थगित कर दिया है. इंजन में आयी खराबी के कारण यह निर्णय लिया गया है. इसरो ने बताया है कि प्रक्षेपण की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

गौर तलब है कि रविवार के दोपहर 11.50 बजे इसकी उल्टी गिनती शुरु कर दी गई थी. निर्धारित यौजना के अनुसार इसे सोमवार को शाम 4.50 बजे प्रक्षेपित किया जाना था. बताया जा रहा है कि इंजन के दूसरे चरण में लीक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

यह प्रक्षेपण यान अपने साथ एक संचार उपग्रह भी ले जाने वाला था. प्रक्षेपण यान के निर्माण पर लगभग 160 करोड़ रुपये तथा उपग्रह के निर्माण पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे पहले 2010 में जीएसएलवी प्रक्षेपण यान का दो प्रक्षेपण विफल हो गया था.

error: Content is protected !!