छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विशेष

मप्र में सबसे अधिक भेड़िए, छत्तीसगढ़ नं-5

रायपुर | संवाददाता: भेड़ियों की आबादी के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पांचवें नंबर पर है. हालांकि पड़ोसी राज्य मप्र की तुलना में राज्य में भेड़ियों की संख्या आधी से भी कम है.

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से जुड़े विशेषज्ञों के अध्ययन के बाद आई रिपोर्ट से यह बात पता चली है.

मध्यप्रदेश बाघ, तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्ध के बाद अब भेड़ियों के मामले में देश में पहले नंबर पर है.

भेड़ियों को लेकर आई इस रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में भेड़ियों की कुल आबादी 320 है.

महाराष्ट्र में 396, गुजरात में 494 और राजस्थान में 532 भेड़िए पाए गये हैं.

सर्वाधिक 772 भेड़िए मध्यप्रदेश में मिले हैं.

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाए गए 26,838 कैमरा ट्रैप के आधार पर यह आंकलन किया गया. इनमें से 3,324 स्थानों पर लगे कैमरों में भेड़िए की तस्वीर पाई गई.

मध्यप्रदेश-772
राजस्थान-532
गुजरात-494
महाराष्ट्र-396
छत्तीसगढ़-320
आंध्र प्रदेश-165
तेलंगाना-156
ओड़िशा-84
कर्नाटक-72
उत्तर प्रदेश-61
बिहार-33

error: Content is protected !!