छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विशेष

बीजापुर ज़िले के 92.8% लोग पीते हैं शराब

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के 39.8 फीसदी लोग शराब पीते हैं.यह भारत में शराब पीने वालों के औसत 20.1 फीसदी की तुलना में लगभग दो गुणा है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2021 की रिपोर्ट के अनुसार बीजापुर ज़िले के लगभग 92.8 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं, जो राज्य में सर्वाधिक है.

आंकड़ों के अनुसार राज्य की 5 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं.

शहरी इलाकों में शराब पीने वाली महिलाएं 1.3 फीसदी हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में 6.1 फीसदी महिलाएं शराब का सेवन करती हैं.

राज्य में शराब पीने वाले पुरुषों की संख्या 34.8 प्रतिशत है.

शहरी इलाकों में 28.6 फीसदी पुरुष शराब पीते हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में शराब पीने वालों की संख्या 36.7 प्रतिशत है.

आदिवासी इलाकों में शराब का सेवन अधिक

राज्य के आदिवासी बहुल ज़िलों में शराब का सेवन करने वाले लोगों की संख्या कहीं अधिक है. उसके पीछे एक बड़ा कारण तो यही है कि आदिवासी समाज में समय-समय पर शराब सेवन की परंपरा रही है.

बीजापुर ज़िले में 92.8 फीसदी लोग शराब पीते हैं. इसमें 60.8 फीसदी पुरुष और 32 फीसदी महिलाएं हैं.

सुकमा ज़िले में 86.4 फीसदी लोग शराब पीते हैं. इनमें महिलाएं 32.2 प्रतिशत और पुरुष 54.2 फीसदी हैं.

नारायणपुर ज़िले में 74.4 प्रतिशत लोग शराब का सेवन का सेवन करते हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 24.7 और पुरुषों की संख्या 49.7 प्रतिशत है.

दंतेवाड़ा में शराब पीने वालों का आंकड़ा 71.2 फीसदी है. इसमें 49.8 फीसदी पुरुष और 21.4 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

जशपुर ज़िले में 62.3 फीसदी लोग शराब पीते हैं. इसमें 12.1 फीसदी महिलाएं और 50.2 फीसदी पुरुष शामिल हैं.

बलरामपुर जिले में 60.7 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. इनमें 16.2 फीसदी महिलाएं और 44.5 फीसदी पुरुष हैं.

इसी तरह बस्तर में 59.9 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. इसमें 18.5 फीसदी महिलाएं हैं.

कोंडागांव ज़िले में 59.7 फीसदी लोग शराब पीते हैं. इनमें 41.4 प्रतिशत पुरुष और 18.3 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.

कांकेर ज़िले में शराब पीने वालों की संख्या राज्य के औसत से भी कम है. यहां 37.1 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं.

इनमें 31.9 फीसदी पुरुष और 5.2 फीसदी महिलाएं हैं.

तंबाकू

राज्य की 60.4 प्रतिशत आबादी तंबाकू का सेवन करती है. देश में तंबाकू सेवन करने वालों का औसत 43.9 फीसदी है.

छत्तीसगढ़ में 15 साल से अधिक उम्र के 43.1 फीसदी पुरुष तंबाकू का सेवन करते हैं. इनमें शहरी इलाके में 33.4 फीसदी और ग्रामीण इलाके में 46 फीसदी पुरुष शामिल हैं.

इसी तरह राज्य की 17.3 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं. इनमें शहरों की 9.4 फीसदी महिलाएं शामिल हैं. ग्रामीण इलाकों में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाओं की संख्या 19.6 प्रतिशत है.

error: Content is protected !!