ताज़ा खबरदेश विदेश

24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.47 लाख मामले

नई दिल्ली | डेस्क: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुक़ाबले कोरोना के मामलों में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

अगर कोरोना से होने वाली मौत की बात की जाए तो एक दिन में कोरोना संक्रमण से 380 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 84,825 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. फ़िलहाल देश में 11 लाख 17 से ज़्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं.

दैनिक पॉज़िटिविटी दर 13.11 प्रतिशत है और ओमिक्रॉन के मामले 5,488 पर पहुंच गए हैं.

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो देश में तीन करोड़ 59 लाख से ज़्यादा मामले हो चुके हैं.

अब तक चार लाख 85 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो एक दिन में 76,32,024 वैक्सीन दी गई है.

अब तक 154 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन दी जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ का हाल

छत्तीसगढ़ की बात करें तो बुधवार को राज्य में 5 हजार 476 नए मरीज मिले हैं.

इनमें सर्वाधिक मामले रायपुर के हैं.

इन 24 घंटों में केवल रायपुर में ही चार लोगों की मौत की ख़बर है.

बुधवार को रायपुर में ही 1785 नए मरीज मिले.

रायपुर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8859 हो गई है.

राजधानी रायपुर में संक्रमण दर 21.09% तक पहुंच गया है.

error: Content is protected !!