ताज़ा खबरदेश विदेश

18 से कम उम्र वालों को केवल कोवैकसीन

नई दिल्ली | डेस्क: भारत बायोटेक ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चों को सिर्फ़ और सिर्फ़ कोवैक्सीन ही दी जाए.

भारत बायोटेक का कहना है कि 15 से 18 साल तक के लिए अभी तक सिर्फ़ कोवैक्सीन को ही मंज़ूरी मिली है.

कंपनी ने इस संबंध में देर रात ट्वीट किया है.

कंपनी ने कहा, “हमें 15-18 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के अन्य टीके दिए जाने की सूचना मिली है. हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों से अनुरोध करते हैं कि वे बहुत अधिक सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें कि इस आयु वर्ग को सिर्फ़ और सिर्फ़ कोवैक्सीन की ही डोज़ दी जाए.”

कंपनी का कहना है कि भारत में क्लिनिकल ट्रायल्स के नतीजों के आधार पर इस आयुवर्ग के बच्चों के लिए केवल कोवैक्सीन को ही अनुमति मिली है.

error: Content is protected !!