छत्तीसगढ़रायपुर

कोरोना काल में सर्वाधिक हवाई यात्रा रांची और रायपुर से

रायपुर | संवाददाता: देश भर में कोरोना काल में सर्वाधिक हवाई यात्रा रांची और रायपुर विमानतल से हुई. देश भर के 58 घरेलू विमानतलों के इन ताज़ा आंकड़ों ने चौंका दिया है.

माना जा रहा है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मज़दूरों का आना-जाना हुआ. रेल और बस बंद होने के कारण उद्योग धंधों ने अपने श्रमिकों को हवाई जहाज से भेजा और बुलवाया, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी है.

हालांकि यह केवल अनुमान भर है और श्रमिकों के आवागमन से संबंधित कोई भी आंकड़ा सामने नहीं आया है.

विमानन अधिकारियों के अनुसार 2020-21 में देश के जिन 58 घरेलू विमानतलों से यात्रियों की आवाजाही हुई, उनमें रांची और रायपुर को छोड़ कर किसी भी विमानतल से 10 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा नहीं की.

झारखंड की राजधानी रांची से 2020-21 में 12,19,643 हवाई यात्रियों ने आवागमन किया, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 10,41,070 यात्रियों ने हवाई यात्रा की.

रांची और रायपुर के बाद के क्रम में जम्मू, फिर देहरादून और अगरतला रहे.

error: Content is protected !!