छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना महीनों बाद 500 से कम

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में महीनों बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 से भी कम के आंकड़े पर पहुंचा है. राज्य सरकार का दावा है कि रविवार की रात तक राज्य में केवल 459 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में केवल 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

हालांकि चिंताजनक बात ये है कि इनमें सर्वाधिक कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान बस्तर में की गई है. बस्तर में पिछले 24 घंटों में कुल 45 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बीजापुर ज़िले में 37 कोरोना संक्रमितों के मिलने का दावा किया गया है.

पिछले 24 घंटों में रायपुर में 20 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और अब तक हॉट स्पॉट माने जाने वाले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में किसी की मौत नहीं हुई है.


जिन ज़िलों में मौत हुई है, उनमें कोरिया, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद और बलौदाबाज़ार शामिल हैं. इन सभी ज़िलों में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत का दावा किया गया है.

error: Content is protected !!