छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

आदिवासी अत्याचार की शिकायतों में छत्तीसगढ़ देश में नंबर 3

रायपुर | संवाददाता: अनुसूचित जनजाति आयोग में आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार से संबंधित शिकायतों के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में तीसरे नंबर पर है. आयोग के ताज़ा आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है.

अनुसूचित जनजाति आयोग के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में आदिवासियों पर अत्याचार के 185 मामले छत्तीसगढ़ से दर्ज किये गये थे. इनमें से 93 मामले प्रक्रियाधीन हैं.

इस दौरान सर्वाधिक मामले राजस्थान के दर्ज किये गये. राजस्थान में 2019-20 में 233 शिकायतें सामने आईं, इनमें से 208 मामले प्रक्रियाधीन हैं.

इसी तरह दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा. यहां कुल 218 शिकायतें आयोग तक पहुंचीं, जिसमें से 184 मामले प्रक्रियाधीन हैं.

पुराने मामलों को देखें तो 2017-18 में छत्तीसगढ़ से 357 शिकायतें आयोग में पहुंची थीं. इनमें प्रक्रियाधीन मामलों की संख्या 169 है.

इसी तरह 2018-19 में 112 मामले आयोग की देहरी तक पहुंचे. इनमें से 68 मामले प्रक्रियाधीन थे.

error: Content is protected !!