फ़ुटबॉलर माराडोना का निधन
नई दिल्ली | डेस्क:दुनिया के जाने-माने फ़ुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हो गया. चिकित्सकों का कहना है कि 60 साल के माराडोना की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई.
इसी महीने की शुरुआत में ही दिमाग़ में क्लॉटिंग के बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. हालांकि यह ऑपरेशन सफल रहा था. माना जा रहा था कि वे जल्दी ही स्वस्थ हो कर सामने आयेंगे लेकिन अब उनके निधन की खबर आई है.
बीबीसी के अनुसार मारोडोना 1982 के विश्व कप फ़ुटबॉल से सबसे पहले चर्चा में आए.यह विश्व कप स्पेन में खेला गया था लेकिन उस समय मात्र 21 वर्षीय माराडोना अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी के रूप में उभर कर आए.
इसके बाद 1986 में जब अर्जेंटीना ने वर्ल्डकप जीता तो माराडोना उस टीम के कैप्टन थे.
माराडोना ने अर्जेंटीना के लिए 91 मैच खेले जिसमें उन्होंने 34 गोल दागे. इतना ही नहीं, उन्होंने चार विश्व कप में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया.
अपने करियर के दूसरे दौर में माराडोना कोकीन की लत का शिकार हो गए थे. साल 1991 में वो ड्रग्स टेस्ट के लिए पॉज़िटिव पाए गए थे और उन्हें 15 महीने के लिए खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
माराडोना ने साल 1997 में अपने 37वें जन्मदिन पर प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल से रिटायरमेंट ले लिया था.