ताज़ा खबरदेश विदेश

14 दिन का क्वारंटिन बेकार

नई दिल्ली | डेस्क: इंग्लैंड के जाने-माने वैज्ञानिक प्रो. पीटर पाएट ने 14 दिन के क्वारंटिन को बेकार बताया है. उन्होंने कहा है कि इसका कोई मतलब नहीं है.

बीबीसी के अनुसार ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक ने देश में क्वारंटीन के लिए अपनाए जा रहे नियमों को ‘बिल्कुल बेकार’ बताया है.

लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के प्रो. पीटर पाएट ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए जो नियम ब्रिटेन अपना रहा है उन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए.

इबोला और एचआईवी में अपने काम के लिए दुनियाभर में चर्चित वैज्ञानिक ने कहा कि क्वारंटीन पॉलिसी इस महामारी की शुरुआत में ही कारगर थी, जब संक्रमण के मामले कम थे. इन नियमों को जून के आखिर में रिव्यू किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो मीटर की दूरी का फॉर्मूला लोगों को सुरक्षा वहम कराता है. इससे बेहतर होगा कि लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया जाए वह ज़्यादा बेहतर होगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से नीतियों में सहयोग के लिए एक कोविड 19 ‘ज़ार’ की नियुक्ति के लिए भी कहा है.

error: Content is protected !!