कोरोना से बचने काढ़ा पिलायेगी भाजपा
नई दिल्ली | डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने अब कोरोना से बचाने के लिये लोगों को काढ़ा पिलाने का फ़ैसला लिया है. भाजपा का कहना है कि इस काढ़े से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी.
दिल्ली भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि पार्टी ने 10 लाख लोगों को काढ़ा पिलाने की योजना पर काम शुरु कर दिया है.
इसके लिये अभी से एक लाख काढ़ा के पैकेट का आदेश जारी किया जा चुका है.
आदेश गुप्ता ने दिल्ली में जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संकट के समय भाजपा ने राशन और भोजन वितरण किया. अब दूसरे रूप में इस सेवा कार्य को चलाने का फैसला लिया गया है. लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण से लेकर फेस कवर और सैनिटाइजर बांटने का अभियान भी पार्टी चलायेगी.
दिल्ली में अस्पतालों की हालत को खराब बताते हुये आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं फेल हो रही है हैं. लोगों को न इलाज मिल रहा है न ठीक से टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में भाजपा ने खुद पहल करते हुए डॉक्टरों की टीम बनाई है. यह टीम बिना किसी सरकारी सहायता के जांच और इलाज की सुविधा जनता को उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं.