छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक होम आइसोलेशन में
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में विदेश से आने वाले लगभग 600 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनकी मदद के लिये स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता इन की स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं.
राज्य सरकार के अनुसार होम आइसोलेशन में जिन लोगों को रखा गया है, उनके घर के सामने स्वास्थ्य विभाग बजाप्ता एक पोस्टर लगा रहा है, जिसमें उनसे संबंधित सारी जानकारी साझा की गई है.
इसके अलावा इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि इस घर के अंदर प्रवेश निषेध है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का अब तक एक मामला सामने आया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में बिलासपुर से कोलकाता गये प्रौढ़ की मौत हुई है.
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों से घरों में रहने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिम्मेदार नागरिक ऐसा कोई काम ना करें जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाए, वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें.
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे थर्ड स्टेज नजदीक आ रही है, आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अभी छत्तीसगढ़ में एक ही पॉजिटिव केस मिला है और वह भी कंट्रोल में है. यह छत्तीसगढ़ के लोगों की जागरूकता से ही संभव हो सका है. थोड़े दिनों 31 मार्च तक और सहयोग दें.