हाईकोर्ट समेत सभी कोर्ट 31 तक बंद
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट समेत राज्य भर की अदालतों में 31 मार्च तक कामकाज बंद रहेगा. बेहद ज़रुरी मामलों में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और ज़िला अदालतों के मामले में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की सहमति से सुनवाई हो सकेगी.
कोरोना के मद्देनज़र हाईकोर्ट ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुये कहा है कि हाईकोर्ट में बेहद ज़रुरी मामलों की सुनवाई के लिये पाली के आधार पर न्यूनतम कर्मचारी कार्य करते रहेंगे. इस दौरान अन्य मामलों की लिस्टिंग नहीं होगी. ना ही नये मामले पंजीकृत किये जायेंगे.
इसके अलावा इस दौरान अन्य सभी अधिकारी और कर्मचारी घर से ही कामकाज करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. अधिकारियों और कर्मचारियों को इस दौरान मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं.
इसी तर्ज़ पर ज़िला न्यायालयों में भी कामकाज के निर्देश दिये गये हैं.