महिंद्रा रेवा ई2ओ अब नेपाल में भी
काठमांडू | एजेंसी: महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह (एमएंडएम) की कंपनी महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वेहिकल (एमरेव) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ई2ओ नेपाल में भी लॉंच कर दी है. कंपनी इस गाड़ी को भारतीय बाज़ार में मार्च महीने में ही उतार चुकी है.
भारत में 5.96 लाख रुपए (एक्स शो रुम दिल्ली) में उपलब्ध यह कार नेपाल में 22.5 लाख नेपाली रुपयों में खरीदी जा सकेगी.
रेवा ई2ओ पूर्णतः इलेक्ट्रिक कार है और इसे एक बार पूरी तरह चार्च करने पर 100 किलेमीटर तक चलाया जा सकता है. पूर्णतः स्वचलित इस हैचबैक में बूस्ट-मोड प्रणाली लगी है, जिससे कार की रफ्तार तत्काल तेज हो जाती है.
कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन उत्सर्जन मुक्त स्थिर समाज के लिए एक समाधान बन सकते हैं. इससे पर्यावरणीय क्षति, पर्यावरण संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा और तेल कीमतों में वृद्धि भी कम होती है.
वाहन की लांचिंग कार्यक्रम में एमरेव के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन जीवाश्म ईंधनों से चलने वाले वाहनों के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं.