Uncategorizedताज़ा खबरदेश विदेश

झारखंड में माओवादी हमला

रांची | संवाददाता: झारखंड के सराईकेला में संदिग्ध माओवादियों के हमले में कोबरा और झारखंड पुलिस के 22 जवानों के घायल होने की खबर है. इनमें से कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के जवान सराईकेला के कुचाई इलाके में माओवाद विरोधी ऑपरेशन के लिये निकले हुये थे.

जवान जैसे ही कुचाई थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ के पास पहुंचे, इसी दौरान पहले से छुपा कर रखे गये आईईडी में ब्लॉस्ट कर के जवानों को निशाना बनाया गया.

मंगलवार को तड़के हुये इस हमले के बाद घायल जवानों को इलाज के लिये तुरंत रांची रवाना किया गया.

पुलिस का कहना है कि इस हमले के बाद अतिरिक्त बल को इलाके में भेजा गया है. इसके अलावा सीमावर्ती ज़िलों में भी सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया है.

इसी महीने की 20 तारीख को सरायकेला जिले में एक माओवादी हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. संदिग्ध माओवादियों ने हुडांगा गांव में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया और फिर एक पुलिस बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी.

error: Content is protected !!