ताज़ा खबरदेश विदेश

3200 का गन्ना दो लाख में

नई दिल्ली | संवाददाता: देश भर में पैकेटबंद गन्ना को लेकर सोशल मीडिया में बहस शुरु हो गई है. असल में आलू के चिप्स की तरह ही गन्ने को भी बेहिसाब मुनाफे में बेचा जा रहा है. जिस पर फेसबुक पर हज़ारों की संख्या में पोस्ट सामने आये हैं.

रिलायंस समेत कई स्टोर पर बिक रहे गन्ने के 185 ग्राम के टुकड़ों की सीलबंद पैकेट की क़ीमत 39 रुपये है. इस तरह इस गन्ने की क़ीमत प्रति टन दो लाख रुपये से भी अधिक 2,10,810 रुपये होती है.

हालांकि कुछ ऑनलाइन कंपनियां 400 ग्राम गन्ना के टुकड़े 30 रुपये में भी बेच रही हैं. कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो 250 ग्राम के लिये 230 रुपये तक वसूल रही हैं.

अगर गन्ने की क़ीमत देखें तो अच्छे गन्ने के लिये प्रति क्विंटल 325 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार ने रखा है. जबकि सामान्य किस्म के गन्ने का समर्थन मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल है.

325 रुपये की दर रखें तो इस तरह 1000 किलो या 10 क्विंटल यानी 1 टन के लिये सरकार ने किसानों के लिये समर्थन मूल्य 3250 रुपया तय किया है. आम तौर पर यह भुगतान भी कई-कई महीनों बाद और कई बार तो सालों बाद होता है. ऐसे में दो लाख रुपये से अधिक गन्ने की कीमत किसी के लिये भी चौंकाने वाली है.

error: Content is protected !!