नारायणपुर में नक्सली हमला, 3 जवान शहीद
नारायणपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को धौढ़ाई के पास झाराघाटी में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई जिसमें नक्सल विरोधी दस्ते सीएएफ की 16वीं बटालियन के तीन जवान शहीद हो गए. पुलिस ने एक वदीर्धारी नक्सली को मार गिराने में कामयाबी पाई है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने यह जानकारी दी है.
शहीद जवानों में दो कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल शामिल हैं. जवानों में महेंद्र सिंह, उरई के और मनोज सिंह, आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं सोम बहादुर थापा भिलाई के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस पार्टी तलाशी अभियान पर निकली हुई थी. तलाशी से लौटते समय झाराघाटी इलाके में घात लगाकर बैठे बड़ी संख्या में नक्सलियों ने दोपहर बारह बजे के आसपास पुलिस दल पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधा घंटे तक गोलीबारी होती रही. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली घटनास्थल से जंगलों की तरफ भाग खड़े हुए.
तीनों शहीद जवानों के शव को हेलीकाप्टर से नारायणपुर लाया गया है. पुलिस लाइन में सलामी देने के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा.