मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गये
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से लगे हुये महाराष्ट्र के सिरोंचा में पुलिस ने तीन माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है. मारे गये माओवादियों में दो महिलायें भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार बीजापुर जिले से लगे हुये महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के रोमपल्ली और सिरकोंटा में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नक्सल ऑपरेशन में निकली हुई थी, जहां रोमपल्ली के इलाके में माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया.
गढ़चिरोली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी के अनुसार सी-60 कमाण्डो की जवाबी कार्रवाई में तीन माओवादी मारे गये. मारे गये लोगों में डिवीजनल कमेटी का सदस्य सुनील कुलमेथे और उसकी पत्नी स्वरुपा शामिल है. इसके अलावा मौके से एक अन्य महिला माओवादी का भी शव बरामद किया गया है.
पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मुठभेड़ में कुछ और माओवादी भी मारे गये हैं या गंभीर रुप से घायल हुये हैं. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी हुई है. इधर पड़ोसी राज्यों में भी सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया है.