छत्तीसगढ़ताज़ा खबररायपुर

अंडा देने में छत्तीसगढ़ 14वें नंबर पर

रायपुर | संवाददाता: अंडा के उत्पादन में मामले में छत्तीसगढ़ 14वें नंबर पर है. पिछले कई सालों से यह स्थिति बनी हुई है. हालांकि अंडा उत्पादन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है लेकिन यह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों की तुलना में कहीं नहीं टिकता.

राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो अंडे की प्रति व्यक्ति उपलब्धता लगभग 63 अंडा प्रतिवर्ष है लेकिन राष्ट्रीय पोषण संस्थान के अनुसार यह आंकड़ा प्रति व्यक्ति करीब 180 अंडों का होना चाहिए. हालांकि 2.5 करोड़ से भी अधिक की आबादी वाला छत्तीसगढ़, इस मामले में अभी भी देश के औसत से बहुत पीछे है.

भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 1 मार्च 2016 से 28 फरवरी 2017 यानी 2016-17 के दौरान अंडे के उत्पादन का जो अनुमान था, उसके अनुसार आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 15,8274.36 लाख अंडे का उत्पादन हुआ. वहीं इसी दौरान छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा महज 16,637.69 लाख अंडे का था. हरियाणा जैसे राज्य में यह आंकड़ा 52139.05 लाख अंडे का था.

पड़ोसी राज्य ओडिशा में यह 19744.74 लाख अंडो का था. जाहिर है, आंध्र की ही तरह तमिलनाडु में यह आंकड़ा 166823.99 लाख अंडे का था तो तेलंगाना में 118186.35 लाख अंडे का था.

अंडा उत्पादन को लेकर 2017-18 के जो अनुमान हैं, उसके अनुसार छत्तीसगढ़ में 17410.00 लाख अंडे का उत्पादन हो सकता है. लेकिन तब तक तमिलनाडु में यह आंकड़ा 17233.00 मिलियन होने का अनुमान है. इसी तरह तेलंगाना में 12410.00 मिलियन अंडा उत्पादन का अनुमान है.

error: Content is protected !!