कोलंबो में तनाव के बाद कर्फ्यू
कोलंबो | एजेंसी: बौध्द धर्मावलियों के भिक्षुओं के उसकावे में आकर एक दल ने अन्य समुदाय के धार्मिक स्थल पर हमला किया. जिससे राजधानी कोलंबो के ग्रैंडपास स्थित इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है. खबरो के मुताबिक शनिवार रात को अज्ञात व्यक्तियों के समूह ने तिमंजिला धार्मिक ढ़ाचे पर पथराव किया था.
इसके बाद से ही घटना स्थल पर सुरक्षाबल तैनात कर दिये गयें हैं तथा कर्फ्यू लगा दिया गया है. जब घटना स्थल पर कोलंबो के ए.जे.एम. मुजाम्मिल मेयर पहुचे तो उग्र भीड़ ने उन पर भी ताना मारा तथा गाड़ियों पर पथराव किया. बाद में पुलिय ने कड़ी सुरक्षा के बाच मेयर को बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक ढाचा अवैध तरीके से खड़ा किया गया था. करीब एक माह पूर्व श्रीलंका के एक बौद्ध समूह सिंहाला रावाया ने इसे हटाए जाने की मांग भी की थी.
श्रीलंका की प्रमुख मुस्लिम राजनीतिक पार्टी के नेता व कानून मंत्री रॉफ हकीम मामले को सत्ता पक्ष के नेताओं तक पहुंचाने के लिए शनिवार रात कैंडी से कोलंबो पहुंचे.