बाज़ार

विदेशी पूंजी भंडार 2.99 अरब डॉलर कम हुआ

मुंबई | एजेंसी: देश का विदेशी पूंजी भंडार दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.99 अरब डॉलर घटकर 277.16 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह में यह 96 करोड़ डॉलर बढ़कर 280.16 अरब डॉलर हो गया था.

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने साप्ताहिक आंकड़े में कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार इस अवधि में 2.15 अरब डॉलर घटकर 249.89 अरब डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह यह 91.41 करोड़ डॉलर बढ़कर 252.05 अरब डॉलर हो गया था.

रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग, यूरो और येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

स्वर्ण भंडार का मूल्य पांच जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.28 अरब डॉलर घटने के बाद से 21.55 अरब डॉलर पर बना हुआ था, लेकिन आलोच्य अवधि में यह फिर 80.85 करोड़ डॉलर घटकर 20.74 अरब डॉलर रह गया.

विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 2.14 करोड़ डॉलर घटकर 4.35 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले सप्ताह 3.08 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.37 अरब डॉलर हो गया था.

इसी अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 1.07 करोड़ डॉलर घटकर 2.17 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले सप्ताह में 1.53 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.18 अरब डॉलर हो गया था.

error: Content is protected !!