राजीव गांधी हत्या मामला: बम भारत में ही बना था
नई दिल्ली। डेस्क:
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे श्रीलंका के नागरिक रविचंद्रन ने अपनी पुस्तक में बड़ा खुलासा किया है.
रविचंद्रन ने दावा किया है पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के लिए उपयोग में लाया गया ‘बेल्ट बम’भारत में ही बनाया गया था.
रविचंद्रन ने अपने वकील लजापति राज और टी थीरुमुरुगन के माध्यम से ‘सिवरासन टॉप सीक्रेट’ नामक पुस्तक लिखी है जिसमें उसने यह बड़ा खुलासा किया है.
वरिष्ठ पत्रकार पी ईकालाइवन ने इस पुस्तक का संकलन किया है. इस पुस्तक का विमोचन चेन्नई में बुधवार को किया जाएगा.
राजीव गांधी हत्याकांड मामले में रविचंद्रन को आरोपी नंबर 16 कहा जाता है. उसने हत्याकांड के मुख्य दोषियों को तकनीकी सहायता पहुंचाई थी.
पुस्तक में रविचंद्रन ने खुलासा किया है कि तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में 21 मई 1991 को चुनावी जनसभा के दौरान राजीव गांधी की हत्या के लिए इस्तेमाल में लाए गए ‘बेल्ट बम’ का निर्माण भारत में किया गया था.
सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी के नियंत्रण वाले बैंक के माध्यम से आरोपी सिवरासन और तांत्रिक चंद्रास्वामी को बहुत बड़ी रकम भेजी गई थी.
रविचंद्रन के अनुसार बेल्ट बम बनाने में आरडीएक्स सहित चार विभिन्न विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गईं थी.
राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़ी यह चौथी पुस्तक है. रविचंद्रन इन दिनों मदुरै के कारागार में बंद है. उसकी मृत्युदंंड की सजा को उच्चतम न्यायालय ने आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया था.