ताज़ा खबरदेश विदेश

मेरा परमाणु बम काम भी करता है-ट्रंप

नई दिल्ली | संवाददाता: अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि किम जोंग को कोई बताये कि एक परमाणु बम का बटन उनके पास है. ट्रम्प ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को यह जवाब ट्वीटर पर दिया है.

ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि किम जोंग को कोई बताए कि एक परमाणु बटन मेरे पास भी है और मेरा वाला काम भी करता है.

ट्रंप ने लिखा-उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि उनकी डेस्क पर हमेशा एक न्यूक्लियर बटन रहता है. उनके कमज़ोर और खाने के लिए तरस रहे साम्राज्य में से कोई उन्हें बताए कि मेरे पास भी एक परमाणु बटन है जो उनके बटन से बहुत बड़ा और ताक़तवर है. साथ ही मेरा परमाणु बटन काम भी करता है.


गौरतलब है कि किम जोंग उन ने नए साल के मौक़े पर अमरीका को चेतावनी देते हुए कहा था कि परमाणु बम को लॉन्च करने का बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है यानी अमरीका कभी जंग शुरू नहीं कर पाएगा. किम जोंग उन ने कहा था कि उत्तर कोरिया को भारी मात्रा में परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने चाहिए और उन्हें तैनात करने का काम तेज़ी से करना चाहिए.

उत्तर कोरिया और अमरीका में लंबे समय से तनातनी चल रही है. अमरीका परमाणु हथियारों को लेकर किम जोंग से नाराज है.

error: Content is protected !!