ताज़ा खबररायपुर

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को 136 प्रतिशत महंगाई भत्ता

रायपुर | संवाददाताः छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को 136 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देगी.सरकार ने कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतनमान 2009 में 1 जनवरी से महंगाई भत्ता की दरें जारी कर दी है.

इससे पहले सरकार ने 132 प्रतिशत भत्ता देने संबंधी निर्णय लिया था. सरकारी कर्मचारियों ने सरकार से इसे बढ़ाने की मांग की थी.

अब राज्य सरकार ने अपने आदेश में संशोधन किया है. 13 जून को जारी वित्त विभाग के निर्देश के अनुसार- राज्य सरकार ने वित्त विबाग के ज्ञापन क्रमांक 82/एफ-2013-04-00416/वित्त/नियम/चार, दिनांक 22 फरवरी 2017 द्वारा छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम, 2009 में नियत वेतन संरचना के अंतर्गत वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय सेवकों को 1 जुलाई 2016 से 132 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया है.

शासन द्वारा उक्त महंगाई भत्ते की दर में संशोधन करते हुये उसे 136 प्रतिशत कर दिया है. बढ़ी हुई महंगाई भत्ता की रकम जनवरी 2017 से देय होगी. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि महंगाई भत्ता की राशि नगद भुगतान की जायेगी.

error: Content is protected !!