रायपुर

रायपुर के इलेक्ट्रानिक बाज़ार में आग

रायपुर | संवाददाता: रायपुर के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक बाजार रवि भवन में बुधवार की दोपहर आग लग गई. इस आग से कई दुकानें पूरी तरह से जल कर खाक हो गई हैं. आरंभिक तौर पर लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसी इलाके में बीते दिनों लक्ष्मी लॉज में आग लगी थी और 4 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस के अनुसार आग रवि भवन की पहली और दूसरी मंजिल के फैंसी स्टोर में लगी और देखते ही देखते फैलती चली गई. दमकल कर्मियों का कहना था कि जिस इलाके में गैलरी बनाई गई थी और जहां से आने-जाने का रास्ता था, उसे भी व्यापारियों ने कांक्रिट की दीवार बना कर गोदाम में तब्दील कर दिया था. इस कारण आग बुझाने में कई घंटे लग गये. अंततः क्रेन की सहायता से पहली और दूसरी मंजिल के अवैध दीवारों को तोड़ा गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हालांकि चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा है कि इलाके में बिजली का लोड ज्यादा है. बार बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर का लोड नहीं बढ़ाया है. लोड अधिक होने की वजह से शॉट सर्किट की शिकायत आ रही है. उन्होंने आग के पीछे शार्ट सर्किट की आशंका से इंकार नहीं किया है.

error: Content is protected !!