छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में कई ज़िलों के कलेक्टर बदले

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सरकार ने 17 ज़िलों के कलेक्टर बदल डाले हैं. एक दिन पहले ही राज्य सरकार का सुराज अभियान खत्म हुआ था. माना जा रहा था कि सरकार जल्दी ही ज़िलों में फेरबदल करेगी.

आज जिन ज़िलों में नये कलेक्टर पदस्थ किये गये हैं, उन्हें ले कर माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव उनके ही कार्यकाल में होगा.

जिन जिलों में नये कलेक्टर पदस्थ किये गये हैं, उनके नाम इस तरह हैं-

सरगुजा- किरण कौशल
सुकमा- जेपी मौर्य
कांकेर- टामन सिंह सोनवानी
नारायणपुर- टोपेश्वर वर्मा
बस्तर- धनंजय देवांगन
रायगढ़- शम्मी आबिदी
बिलासपुर- पी दयानंद
मुंगेली- नीलम एक्का
कोरबा-मोहम्मद कैसर
बेमेतरा- कार्तिकेय गोयल
महासमुंद- हिमशिखर गुप्ता
दुर्ग- उमेश अग्रवाल
बलौदाबाज़ार- राजेश राणा
बालोद- सारांश मित्तर
कबीरधाम- नीरज कुमार
राजनांदगांव- भीम सिंह

इसके अलावा सुनील कुजूर को अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग के अलावा अपर मुख्य सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग एवं महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा रहा है.शिखा राजपूत तिवारी को संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के साथ-साथ, संचालक तोष, लेखा व पेंशन का कार्यभार भी सौंपा गया है.

इसी तरह बिलासपुर की कमिश्नर निहारिका बारिक को ग्रामोद्योग विभाग और सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह त्रिलोक चंद महावर को सरगुजा संभाग से हटा कर बिलासपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.

रीता शांडिल्य को बेमेतरा के कलेक्टर पद से हटा कर उन्हें सरगुजा का कमिश्नर बनाया गया है. प्रसन्ना आर को आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें के साथ-साथ मिशन संचालक एनआरएचएम बनाया गया है. बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया को मिशन संचालक, सर्व शिक्षा अभियान और प्रबंध संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन बनाया गया है.

बिलासपुर के कलेक्टर अंबलगन पी को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ बनाया गया है, जबकि रायगढ़ की कलेक्टर अलरमेलमंगई को संचालक भौमिकी व खनिकर्म एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम बनाया गया है. नरेंद्र कुमार शुक्ला को स्वास्थ्य सेवाएं का संचालक बनाया गया है, जबकि मुकेश कुमार को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ किया गया है. श्रीमती आर शंगीता को दुर्ग के कलेक्टर पद से हटा कर विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और संचालक बजट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

error: Content is protected !!