DRM को निगम आयुक्त का नोटिस
रायपुर | संवाददाता: रायपुर डीआरएम को निगम आयुक्त ने होर्डिंग्स का भुगतान करने को कहा है. रायपुर नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल ने रेलवे डिवीजनल मैनेजर कॉमर्सियल, रायपुर को 24 घंटे के अंदर 7 लाख 45 हजार 200 रुपये जमा करने के निर्देश दिये हैं. यदि ऐसा न किया गया तो नियमानुसार कार्यवाही करने की बात नोटिस में की गई है.
रायपुर निगम आयुक्त रजत बंसल द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि रेलवे परिसर तथा रेलवे क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 20 बोर्ड लगाये गये हैं. आदर्श विज्ञापन उपविधि 2012 के प्रावदान के अनुसार नगर निगम सीमान्तर्गत विज्ञापन प्रदर्शन के लिये निगम में शुल्क जमा कराना अनिवार्य है.
रायपुर निगम आयुक्त द्वारा 8 मार्च को इस संबंध में रायपुर डीआरएम को पत्र लिखा गया था परन्तु उसका कोई जवाब नहीं मिलने पर यह नोटिस जारी की गई है.