छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: महंगी होगी बिजली

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बिजली फिर से महंगी हो सकती है. छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग इसकी घोषणा 30 या 31 मार्च को कर सकती है. बिजली 1 अप्रैल से महंगी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि बिजली 10 से 15 फीसदी तक महंगी होगी.

हालांकि छत्तीसगढ़ पॉवर वितरण कंपनी ने किसी तरह की बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं दिया है, वितरण कंपनी ने दरों को यथावत रखने का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों का कहना है कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. इसमें घरेलू के अलावा कृषि व अन्य क्षेत्र के उभोक्ताओं के लिये बिजली की दर बढ़ने वाली है.

बताया जा रहा है कि स्पंज आयरन तथा अन्य उद्योगों को नये टैरिफ में राहत दी जा सकती है. फर्नेस तथा स्टील उद्योग को भी राहत देने पर विचार चल रहा है.

जानकारों का कहना है कि 2018 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा बिजली की टैरिफ में बढ़ोतरी इसी साल कर ली जायेगी. पिछले दो साल से बिजली की टैरिफ में बढ़ोतरी न होने से पॉवर कंपनी पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है.

error: Content is protected !!