सांसद गायकवाड़ ट्रेन से रवाना
नई दिल्ली | संवाददाता: पाबंदी लगाये जाने बाद सांसद गायकवाड़ ट्रेन से मुंबई रवाना हुये. एयर इंडिया के कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद एयरलाइंस कंपनियों द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बाद शुक्रवार शाम को शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ट्रेन से मुंबई के लिये रवाना हुये. शाम 4:45 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई रवाना हुये.
बताया जा रहा है कि सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ किसी दूसरे सांसद के एटेंडेंट के रूप में जा रहे थे लेकिन मथुरा में तबियत खराब होने की बात करके ट्रेन से उतर गये. उधर, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को देश की पांच एयरलाइंस कंपनियों ने शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली एयरपोर्ट ने उन पर शुक्रवार को ही प्रतिबंध लगा दिया था. सांसद गायकवाड़ पर एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइस जेट तथा गो एयर ने प्रतिबंध लगा दिया है. अब से इन एयरलाइंस में सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ को हवाई यात्रा करने नहीं दिया जायेगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस के असोसिएट निदेशक उज्ज्वल डे ने बयान में कहा है हमारे किसी भी कर्मचारी पर हमला हम सब पर हमला है.
गौरतलब है कि शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने गुरुवार गुस्से में एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से बुरी तरह पीटा था. बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद उन्हें इकॉनामी क्लास में सफर करना पड़ा था. हालांकि पुणे से दिल्ली की उस उड़ान में सवार होने की जिद उन्होंने खुद ही की थी.
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से 57 वर्षीय लोकसभा सदस्य रवींद्र गायकवाड़ ने खुद दावा किया था कि उन्होंने एयरइंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को 25 बार चप्पल से मारा. प्रबंधक उन्हें विमान से उतरने के लिए मनाने गये थे क्योंकि उनके नहीं उतरने से 40 मिनट से विमान वहां खड़ा था.