छत्तीसगढ़

बस्तर से सरकार चलाऊंगा- जोगी

जगदलपुर | संवाददाता: अजीत जोगी ने कहा सत्ता मिलने पर बस्तर से सरकार चलाऊंगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे बड़े समस्या नक्सलवाद से मुक्ति पाने के लिये यहीं से बैठकर सरकार चलाना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा बीच-बीच में रायपुर जाऊंगा लेकिन सरकार जगदलपुर से ही चलाऊंगा.

गुरुवार को अजीत जोगी ने जगदलपुर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान यह बातें कही. अजीत जोगी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की बात स्वीकरते हुये कहा कि मेरा इससे भरोसा उठ गया है. उन्होंने कहा कि देश के 90 फीसदी लोग मानने लगे हैं कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हो रही है. इसलिये इन मसीनों का उपयोग बंद कर देना चाहिये.

गुरुवार को अजीत जोगी ने जगदलपुर के टाउनहाल क्लब में सभआ को संबोधित किया. अजीत जोगी ने इस दौरान एक संकल्प पत्र भी जारी किया, जिसमें उन्होंने बस्तर में डॉक्टर, पीने के पानी, इन्द्रावती और जोरानाला से लेकर शबरी नदी का पानी लोगों तक पहुंचे इस बात का वायदा अपने संकल्प पत्र में किया है.

error: Content is protected !!