छत्तीसगढ़

सरगुजा में नोटबंदी का असर अब तक

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ का सरगुजा छोटे नोटों की किल्लत से अब तक नहीं उबर पाया है. सरगुजा में स्टेट बैंक तथा सेन्ट्रल बैंक के दो चेस्ट हैं. उन चेस्टों में भी छोटे नोट नहीं हैं. इस कारण से सर्वाधिक शाखाओं वाले ग्रामीण बैंक इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहें हैं.

ग्रामीण बैंकों में जा रहे हैं तो उन्हें पेंशन राशि का भुगतान करने में बैंक अपने को असमर्थ पा रहें हैं. शुरुआत में स्टेट बैंक के चेस्ट से रुपये न मिलने के कारण ग्रामीण बैंक सेन्ट्रल बैंक के चेस्ट से रुपये ले रहे थे. अब उसने भी हाथ खड़े कर दिये हैं.

इस कारण से चोटे नोटों की किल्लत होने से बैंक कर्मचारियों तथा ग्राहकों के बीच गर्मागर्म बहस हो जा रही है. ग्राहक इस बात को मानने के लिये ही तैयार नहीं हैं कि छोटे नोटों का अभाव है.

सरगुजा के कलेक्टर भीम सिंह ने नोटों की कमी की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है.

error: Content is protected !!