हस्तमैथुन पर $100 जुर्माना लगेगा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अमरीका के एक प्रांत में हस्तमैथुन की सजा 100 डॉलर हो सकती है. इस संबंध में अमरीका के टेक्सस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एक बिल पेश किया गया है. इसे जेसिका फर्रार नाम की डेमोक्रेट सांसद ने पेश किया है.
जेसिका का मानना है कि यह उस बच्चे के अस्तित्व के खिलाफ है, जो अभी तक जन्मा ही नहीं. उनका मानना है कि यह टेक्सस की महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ है और पुरुषों को बाहरी तौर पर अपने शुक्राणु जाया करने का अधिकार नहीं होना चाहिये.
जेसिका मानती हैं कि टेक्सस में गर्भपात के नियम बेहद सख्त हैं और महिलाओं को बहुत कष्ट का सामना करना पड़ता है. इसलिये वह चाहती हैं कि जिस तरह की पाबंदियां महिलाओं पर हैं, उस तरह की पुरुषों पर भी लागू हों.
जेसिका का कहना है कि कुछ लोगों को यह बिल मजाक लग रहा होगा, लेकिन टेक्सस की महिलाओं की पीड़ा कोई मजाक नहीं है.
उन्होंने कामुकता का वर्गीकरण करते हुये बताया कि योनि के बाहर शुक्राणु निकालना अजन्मे बच्चे के ख़िलाफ़ कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि यह जीवन की पवित्रता बनाये रखने में ख़ुद की नाकामी की तरह है.