छत्तीसगढ़

रायपुर में कहा था- अयोध्या में राम मंदिर

रायपुर | संवाददाता: योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में कहा था अयोध्या में 2017 में राम मंदिर का निर्माण होगा. योगी आदित्यनाथ शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. गौरतलब है कि 18 फरवरी 2016 को छत्तीसगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा था रायपुर में राम मंदिर बनने की शुरुआत हो गई है. बता दें कि ऐसी मान्यता है कि छत्तीसगढ़, जिसे दक्षिण कोशल के रूप में जाना जाता है उसका नामकरण माता कौशल्या देवी के नाम पर ही हुआ है. मान्यता है कि कौशल्या देवी का जन्म छत्तीसगढ़ के आरंग के चंदखुरी में हुआ था. इसलिये छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल माना जाता है.

उन्होंने कहा था छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. जब ननिहाल में 2017 में राम मंदिर का निर्माण पूरा होगा तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रसस्थ होगा.

योगी आदित्यनाथ ने उस समय कहा था कि ईएसआई की रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या में जहां पर विवादित ढांचा था उसके नीचे प्राचीन चिन्ह मंदिर के पाये गये हैं. इसलिए वही राम जन्म भूमि है. ऐसे में किस बात का विवाद.

उन्होंने आगे कहा था कि मंदिर बनना लोकतंत्र में जनभावनाओं का सम्मान होगा. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो गई है.

संबंधित खबर-

रायपुर के बाद अयोध्या में राम मंदिर

error: Content is protected !!