गोवा में भाजपा की सरकार पर भड़की कांग्रेस
नई दिल्ली | संवाददाता: गोवा में भाजपा द्वारा सरकार बनाने के फैसले की कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आलोचना की है.
कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि मणिपुर और गोवा में भाजपा, छोटी पार्टी होने के बाद भी उनकी जीत चुरा रही है.
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुये कहा कि एक ऐसी पार्टी जो दूसरे नंबर पर आई है, उसे सरकार बनाने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी गोवा और मणिपुर में चुनाव चुरा रही है.
गौततलब है कि गोवा में कांग्रेस को 17 और भाजपा को 13 सीटें मिली हैं, जबकि मणिपुर में भी कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. यहां कांग्रेस पार्टी को 28 सीटें मिली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल 21 सीटें मिली हैं. आम तौर पर राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी को ही सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करते रहे हैं, लेकिन गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने खुद ही सरकार बनाने की पेशकश कर दी.
इसके बाद राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को राज्य का नया मुख्यमंत्री भी बना दिया. राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय भी दे दिया दिया है.