यूपी में ‘कटप्पा’ हार गया
नई दिल्ली | संवाददाता: मोदी लहर के बावजूद मऊ में ‘कटप्पा’ चुनाव हार गया. उत्तर प्रदेश के मऊ में ‘बाहुबली’ मुख्तार अंसारी से भाजपा के महेन्द्र राजभर हार गये हैं. जेल में बंद बसपा ‘बाहुबली’ उम्मीदवार मुख्तार अंसारी को 96,793 वोट तथा भाजपा के महेन्द्र राजभर को 88,095 वोट मिले. गौरतलब है कि 27 फरवरी को मऊ की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बाहुबली’ तथा ‘कटप्पा’ का उदाहरण दिया था.
प्रधानमंत्री ने मउ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा था कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो सभी अपराधियों से ‘कटप्पा’ की तर्ज पर निपटेगी. उन्होंने कहा कि जब 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आयेंगे तो ‘बाहुबलियों’ के लिये मुश्किले आ जायेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जेल जाते हुये बाहुबलियों के दिन अब लदने वाले हैं. उन्होंने चुनावी सभा में कहा, ”एक चलचित्र आया था ‘बाहुबली’. अब बाहुबली सिनेमा में तो ज़रा अच्छे लगते हैं. थोड़े समय उनमें दम भी दिखता है, लेकिन कहते हैं कि बाहुबली फ़िल्म में एक कट्टप करके पात्र था कट्टप. बाहुबली का सबकुछ उसने तबाह कर दिया था.”
बता दें कि यूपी विधानसभा में भाजपा को 312 सीटों पर विजय मिली है. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं.