US: नस्ली हमलें में भारतीय की मौत
नई दिल्ली | संवाददाता: अमरीका में नस्लभेदी हमलें में एक भारतीय मारा गया है.
अमरीका के कैंसस प्रांत में एक रेस्तरां में हुये हमले में भारतीय इंजीनियर 32 साल के श्रीनिवास कुचीवोतला की अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं इस हमले में घायल 32 साल के आलोक मदासानी और 24 साल के इएन ग्रिलॉट की स्थिति स्थिर है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर ने गोली चलाने से पहले चिल्लाकर कहा था, ” मेरे देश से बाहर निकलो.” हालांकि, स्थानीय पुलिस तथा एफबीआई ने नस्लीय हमलें की अभी तक पुष्टि नहीं की है. दोनों एजेंसियां हमलें के हर पहलू की जांच कर रही है.
श्रीनिवास कुचीवोतला और आलोक मदासानी दोनों ही कैंसस प्रांत के ओलेथ शहर में जीपीएस बनाने वाली कंपनी गारमिन में इंजीनियर थे. दोनों ने भारत में पढ़ाई की थी.
पुलिस के मुताबिक़ यह हमला कैंसस के ओलेथ शहर में बुधवार शाम ऑस्टिन बार ऐंड ग्रिल में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले में घायल इएन ग्रिलॉट इन दोनों युवकों के बचाव में खड़े हुये थे. हमलावर ने उन्हें भी गोली मारकर घायल कर दिया.
पुलिस ने गोली चलाने वाले हमलावर 51 साल के ऐडम पुरिंटन को पड़ोसी राज्य मिसूरी से गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर पहले अमरीकी नौसेना में काम करता था.