छत्तीसगढ़

नंदकुमार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

रायपुर | संवाददाता: भाजपा नेता नंदकुमार साय को अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

नंदकुमार साय 28 फरवरी को नई दिल्ली में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. उन्हें केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भाजपा के छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओँ में से एक नंदकुमार साय एक के बाद एक पदों से हटाया गया था. पहले उन्हें राज्यसभा में नहीं भेजा गया उसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ भाजपा के कोर ग्रुप से हटा दिया गया था.

नंदकुमार साय संयुक्त माध्यप्रदेश के समय तीन बार लोकसभा के सांसद, दो बार राज्यसभा के सांद तथा तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें भाजपा कोरग्रुप से हटाने के बाद चर्चा चल रही थी कि उन्हें राज्यपाल का पद दिया जा सकता है.

आखिरकार उन्हें अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है.

error: Content is protected !!