छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़: छापे में 50 करोड़ निकले

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 9 अफसरों के यहां छापा मारा गया. पूरे छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 9 सरकारी अफसरों के 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. जिसमें करीब 50 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस छापे में विदेशी करेंसी भी पकड़ी गई है. छापे की कार्यवाही में एंटी करप्शन ब्यूरो तथा आर्थिक अन्वेषण विंग के 150 अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया. इस छापे में 9 सरकारी अफसरों के रायपुर, बिलासपुर, कोरिया, जांजगीर, दुर्ग तथा दंतेवाड़ा के ठिकानों पर दबिश दी गई. नोटबंदी के बाद मारे गये छापे में नगदी मिलने की उम्मीद नहीं थी परन्तु आश्चर्यजनक रूप से भारी नगदी बरामद की गई.

एंटी करप्शन ब्यूरो तथा आर्थिक अन्वेषण विंग की संयुक्त छापेमारी में एक अफसर के गांव के घर में स्वीमिंग पूल मिला, तो एक के घर की आलमारी से 8 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के डॉलर और येन मिले. एक अफसर के यहां इतने जेवर मिले कि उन्हें तौलने के लिये जांच अधिकारियों को ज्वेलर को तराजू के साथ बुलाना पड़ा. एक-दो अफसरों के पास 40 से ज्यादा मकान, प्लॉट और खेती की जमीन मिली है.

अभी बैंक और लॉकरों का ब्योरा आना बाकी है. जो दस्तावेज मिले हैं, उनकी जांच चल रही है. इसमें इन अफसरों की संपत्ति लगाने के मामले में कुछ रिश्तेदारों और करीबियों के नाम भी मिले हैं. उन्हें भी जांच के दायरे में लिया जा सकता है.

इन अफसरों के यहां छापा मारा गया-
* एमएल पांडेय, एडिशनल डायरेक्टर, समाज कल्याण विभाग, रायपुर.
* रामेश्वर प्रसाद साहू, एसडीओ वन विभाग, कोरिया.
* श्रवण सिंह, नोडल अधिकारी, को-ऑपरेटिव बैंक, जांजगीर.
* एके तंबोली, सहायक खाद्य अधिकारी, बिलासपुर.
* सालिकराम वर्मा, संयुक्त संचालक, कृषि विभाग, रायपुर.
* केएस चंद्रा, कार्यपालन अभियंता, पीएचई, कोरबा.
* सुभाष गंजीर, जिला शिक्षा अधिकारी, दंतेवाड़ा.
* प्रदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बिलासपुर.
* अविनाश गुंजाल, सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा विभाग, बिलासपुर.

छापे में क्या मिला-
* एमएल पांडेय, रायपुर- 10 करोड़ रुपये की संपत्ति.
* रामेश्वर प्रसाद साहू, कोरिया- 5 करोड़ रुपये की संपत्ति.
* श्रवण सिंह, जांजगीर- 3 करोड़ रुपये की संपत्ति.
* एके तंबोली, बिलासपुर- 4.50 करोड़ रुपये की संपत्ति.
* सालिकराम वर्मा, रायपुर- 4 करोड़ रुपये की संपत्ति.
* केएस चंद्रा, कोरबा- 8 करोड़ की संपत्ति की संपत्ति.
* सुभाष गंजीर, दंतेवाड़ा- 6 करोड़ की संपत्ति की संपत्ति.
* प्रदीप गुप्ता, बिलासपुर- 4 करोड़ रुपये की संपत्ति.
* अविनाश गुंजाल, बिलासपुर- 5 करोड़ की संपत्ति की संपत्ति.

error: Content is protected !!