छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में चक्रवात का असर

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में शनिवार को चक्रवात के असर के कारण कई स्थानों पर बारिश हुई. इसी के साथ ठंड ने फिर से अपना अहसास करा दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी इसी तरह की स्थिति रहेगी. शनिवार को सुबह से आसमान पर बादल दिखाई देने लगे थे. धूप में भी तेजी नहीं थी. मौसम विभाग ने बूंदाबांदी होने की बात कही थी. लेकिन शाम ढलते ही तेज और ठंडी हवा चलने लगी. ठंडी हवाओं ने एहसास दिला दिया कि बारिश हो रही है.

बिलासपुर में शाम के बाद तेज हवा चलने के कारण बिजली गुल हो गई. उधर, अंबिकापुर में अंबिकापुर की ओर अच्छी बारिश हुई. पेंड्रा के आसपास भी बारिश होने के जानकारी मिली है. इधर जांजगीर-चांपा और कोरबा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की जानकारी मिली.

दरअसल, जैसे-जैसे तापमान बढ़ा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऊपर चक्रवात बनने लगा. कम दबाव का क्षेत्र बना. चक्रवात समूचे छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है इसलिये यह कह पाना संभव नहीं है कि बारिश कहां-कहां होगी. सोमवार से मौसम फिर से साफ रहने की उम्मीद है.

error: Content is protected !!