कलारचना

नाम को पहचान बनाये @SSR

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ट्वीटर हैंडल से अपना सरनेम ‘राजपूत’ हटा दिया है. यह सुशांत ने जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ के शूटिंग से समय राजपूत करणी सेना निर्देशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारे जाने के विरोध में किया है. सुशांत ने ट्वीट किया है, “जब तक हम अपने सरनेम से ग्रस्त रहेंगे तब तक हमें ये सब भुगतना पड़ेगा. अगर आप उतने हिम्मतीं हैं, तो अपने पहले नाम को ही अपनी पहचान बनायें”.

सुशांत ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, “इंसानियत और प्यार से बड़ी न कोई जाति होती है न ही कोई धर्म और दया भाव हमें इंसान बनाता है. किसी तरह का भी बंटवारा अपने फायदे के लिये ही किया जाता है.”

संजय लीला भंसाली पर हमले के बाद पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में खड़ा हो गया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी उनमें से एक हैं. उन्होंने विरोध स्वरूर अपने ट्वीटर हैंडल से अपना सरनेम ‘राजपूत’ हटा दिया है.

हालांकि इसका ट्वीटर पर विरोध भी हो रहा है. राजपूत करणी सेना का मानना है कि रानी पद्मावती के इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है.

error: Content is protected !!