संजय लीला भंसाली पर हमला
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘पद्मावती’ के शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने संजय लीला भंसाली से कथित रूप से मारपीट की. राजस्थान के जयपुर में निर्देशक संजय लीला भंसाली रानी पद्मावती की कहानी पर आधारित ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान यह घटना घटी. राजपूत करणी सेना के लोगों ने सेट को तोड़ डाला तथा संजय भंसाली को थप्पड़ मारा.
मिली जानकारी के अनुसार राजपूत करणी सेना के लोग इसलिये फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर नाराज़ थे क्योंकि फिल्म में रानी पद्मावती तथा मुगल राजा अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम संबंध दिखाया गया है जो गलत है. उनकी मांग है कि फिल्म से इस दृश्य को हटाया जाये.
लोगों का मानना है कि चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती की सुंदरता पर मोहित होकर अलाउद्दीन खिलजी ने किले पर आक्रमण कर दिया था. अलाउद्दीन से बचने के लिये रानी पद्मावती ने आग में कूदकर ‘जौहर’ कर अपनी जान दे दी थी.
फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण रानी ‘पद्मावती’ बनी है तथा रणवीर सिंह अलाउद्दीन खुलजी की भूमिका कर रहें हैं.