छत्तीसगढ़ सर्वाधिक विकसित राज्य बनेगा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जनता को 68वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ बहुत जल्द भारत के सर्वाधिक विकसित राज्य के रूप में पहचाना जायेगा. उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 में देश आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत लोकतांत्रिक संविधान देश में लागू हुआ.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बडेकर और तत्कालीन संविधान सभा के समस्त सदस्यों को याद करते हुये कहा कि देश में संविधान के जरिये लोकतंत्र की स्थापना में उनका ऐतिहासिक योगदान था.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों से आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिये हमेशा सजग रहने का आव्हान किया है.
उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी किसानों, मजदूरों, आम नागरिकों और समाज के सभी वर्गो के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है.
डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली और राज्य की तरक्की के लिये अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये कहा है कि प्रदेशवासियों की मेहनत से राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है.