ट्रंप ने पूछा वोट देते समय कहां थीं ये?
वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूछा है वोट देते समय कहां थी ये महिलायें? अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ महिलाओँ द्वारा किये जा रहें विरोध प्रदर्शन पर ट्वीट के माध्यम से कहा है, “कल मैंने महिलाओं को विरोध प्रदर्शन करते हुये देखा. आश्चर्य है, अभी अभी तो चुनाव हुए हैं! वोट देते समय कहां थीं ये. इन महिलाओं ने वोट क्यों नहीं किया?” गौरतलब है कि अमरीका के अलावा जापान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बड़ी संख्या में महिलाओँ ने उऩके खिलाफ प्रदर्शन किये हैं. शनिवार को केवल अमरीका में हॉलीवुड की कई हस्तियों सहित लाखों की संख्या में महिलाओं ने उनके खिलाफ नारे लगाये. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया है-
Watched protests yesterday but was under the impression that we just had an election! Why didn’t these people vote? Celebs hurt cause badly.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 22 जनवरी 2017
हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट किया, “शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र की पहचान है. भले मैं उनसे सहमत नहीं हूं, लेकिन अभिव्यक्ति के अधिकार का मैं पूरा समर्थन करता हूं.”
Peaceful protests are a hallmark of our democracy. Even if I don’t always agree, I recognize the rights of people to express their views.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 22 जनवरी 2017
इसी के साथ उन्होंने अपने राष्ट्रपति बनने के उद्घाटन समारोह की तुलना चार साल बराक ओबामा के उद्घाटन समारोह से करते हुये कहा है कि इस बार 31 मिलियन लोगों ने इसे देखा है जबकि चार साल पहले 11 मिलियन लोगों ने देखा था.
Wow, television ratings just out: 31 million people watched the Inauguration, 11 million more than the very good ratings from 4 years ago!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 22 जनवरी 2017
उल्लेखनीय है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक पुराना वीडियो सामने आया था जिसमें वे कथित रूप से महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखे थे. इसके अलावा भी कई महिलाओं ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था.