छत्तीसगढ़सरगुजा

सरगुजा: ग्रामीण बैंक में चोरों का धावा

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा के ग्रामीण बैंक चोरों के निशाने पर है. अंबिकापुर के बाद अब लखनपुर में चोरों ने ग्रामीण बैंक पर धावा बोल दिया. शुक्रवार की रात लखनपुर के ग्रामीण बैंक के दीवार में चोरों ने एक बड़ा सुराख कर अंदर प्रवेश किया जब वे बैंक के लॉकर को खोलने की कोशिश कर रहे थे तो सायरन बज उठा. इससे चोर तो भाग गये परन्तु पुलिस नहीं पहुंची.

रात के दो बजे सायरन बजता सुन लोगों ने समझा कि पुलिस आई है. सुबह जब वहां का होटल संचालक बीरबल शौच के लिये जा रहा था तो उसकी नज़र बैंक के दीवार पर पड़ी. जिसमें सेंध लगाई गई थी. उसने बैंक के भृत्य रामेश्वर राजवाड़े को खबर दी.

उसके बाद शाखा प्रबंधक, बैंक कर्मचारी तथा पुलिस पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर के ग्राम पंचायत पुहपुटरा के एक मकान में ग्रामीण बैंक का संचालन किया जा रहा है. जहां पर न तो सुरक्षा गार्ड है और न ही सीसीटीवी कैमरा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस का डॉग एक सेवानिवृत नगर सैनिक के घर जाकर घुस गया. उक्त नगर सैनिक के पुत्र के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्द हैं.

error: Content is protected !!