छत्तीसगढ़: हाथियों का उत्पात जारी
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों का आतंक जारी है. अंबिकापुर के आसपास 11 हाथियों का दल घूम रहा है. जो फसलों को बर्राबद करने के अलावा घरों को भी तोड़ रहा है. नतीजन ग्रामीण जान बचाने के लिये रात को घऱ से बाहर महिलाओं और बच्चों सहित रतजगा करने को मजबूर हैं. अब तक हाथियों ने इस इलाकें में कई जाने भी ले ली है.
मंगलवार को हाथियों का दल छेरमुण्डा पहाड़ से उतरकर जोरी गांव पहुंच गया. जहां पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां पर हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया.