बाज़ार

ट्राई ने मांगी एफडीआई सीमा पर राय

नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने के मामले पर 12 अगस्त तक प्रसारकों से राय मांगी है.

ट्राई द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, “परामर्श पत्र तैयार करते समय प्राधिकरण ने प्रसारण और दूरसंचार क्षेत्र के बढ़ते सम्मिलन को ध्यान में रखा है और उसका मानना है कि परस्पर प्रतियोगी प्रौद्योगिकी को समान अवसर मिले तथा सभी क्षेत्रों में नीतियों में समरूपता हो.”

परामर्श पत्र में मुख्य ध्यान एफडीआई सीमा में संशोधन और केबल टीवी, डीटीएच, एचआईटीएस, आईपीटीवी, टेलीपोर्ट्स क्षेत्र में, सामग्री क्षेत्र (समाचार चैनलों की अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग) और एफएम रेडियो क्षेत्र में एफडीआई के लिए मंजूरी मार्ग पर मुख्य ध्यान दिया गया है.

error: Content is protected !!