छत्तीसगढ़

कहां गये 36 गढ़ के 36 बाघ

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 36 बाघ घट जाने की सूचना है. साल 2014 की बाघों की गिनती के फेस 4 मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 46 बाघ पाये गये थे. साल 2015 की बाघों की गिनती के फेस 4 मॉनिटरिंग रिपोर्ट में सिर्फ 10 बाघों के प्रमाण मिले हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि छत्तीसगढ़ के 36 बाघ कहां गये हैं?

छत्तीसगढ़ के अचानकमार तथा इंद्रावती टाइगर रिजर्व में मात्र 5-5 बाघ पाये गये हैं. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में एक भी बाघ नहीं मिल है. रायपुर से सटे बारनवापारा अभ्यारण्य से पहले ही बाघ गायब हो चुके हैं.

यदि यही स्थिति बरकरार रही तो छत्तीसगढ़ में एक भी बाघ नहीं रहेगा.

error: Content is protected !!